‘ज़हरीली शराब के नाम पर दलितों को मौत क्यों बांट रहें हैं नीतीश जी’ गोली मार दिजिए… मांझी ने ऐसा क्यूँ कहा?
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि ज़हरीली शराब के नाम पर दलितों को थोड़ी-थोड़ी मौत क्यों बांट रहें हैं नीतीश जी? एक ही बार 'जनरल डॉयर' टाइप लाइन में खड़ा करके सबको गोली मार दिजिए l
जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है l मांझी ने कहा कि ज़हरीली शराब के नाम पर दलितों को थोड़ी-थोड़ी मौत क्यों बांट रहें हैं नीतीश जी? एक ही बार ‘जनरल डॉयर’ टाइप लाइन में खड़ा करके सबको गोली मार दिजिए l
बिहार के पूर्व जीतन राम मांझी ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा हैl उन्होंने इस बार प्रदेश में जहरीली शराब के हुई मौत पर सीधे सीएम नीतीश को जिम्मेदार ठहराया हैl मांझी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते कहा कि नीतीश जी, लाइन में खड़ा करके सबको गोली मार दीजिए…दलितों को थोड़ी-थोड़ी मौत क्यों बांट रहें हैं ?
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा- ज़हरीली शराब के नाम पर दलितों को थोड़ी-थोड़ी मौत क्यों बांट रहें हैं नीतीश जी? एक ही बार ‘जनरल डॉयर’ टाइप लाइन में खड़ा करके सबको गोली मार दिजिए , आपके नफ़रत का अंत हो जाएगा l ज़हरीली शराब से हो रही मौत को नहीं रोक सकते तो शराबबंदी कानून का क्या मतलब है? कम से कम गुजरात से तो सबक लीजिए l
बता दें कि बिहार में के सीतामढ़ी में 5 लोगों की मौत के बाद गोपालगंज में भी जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या 5 हो गई है l गोपालगंज के अलग-अलग गांवों में 5 लोगों की मौत हुई है l वहीं, पिछले 5 दिनों में जहरीली शराब पीने की वजह से 5 लोगों की मौत के बाद विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है l विपक्ष कहा रहा है कि बिहार में शराबबंदी को पूरी तरह फेल है l
बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी है l यहां पर शराब पीना और पिलाना दोनों कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है l हालांकि इसके बावजूद भारी मात्रा में शराब बरामद आए दिन होती रहती है l साथ ही जहरीली शराब पीने से लोगों की मरने के मामले भी सामने आते रहते है l