रायपुर: (Brijmohan Agrawal) छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। जहां कांग्रेस को करारी हार तो वहीं भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है। अब वहीं भाजपा प्रोटेम स्पीकर को लेकर एक बड़ी घोषणा करने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रोटेम स्पीकर के लिए वरिष्ठता के आधार पर भाजपा के 8 बार के विधायक (Brijmohan Agrawal) बृजमोहन अग्रवाल के नाम की घोषणा की जा सकती है।
वहीं ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि विधायक (Brijmohan Agrawal) बृजमोहन अग्रवाल के नाम की एक दो दिन में घोषणा हो सकती है। जिसके बाद वो नए विधायकों को शपथ दिलवाएंगे। स्थाई स्पीकर चुने जाने तक सदन का काम संभालेंगे। बता दें कि विधायक बृजमोहन अग्रवाल छठी विधानसभा में सबसे कम उम्र के प्रोटेम स्पीकर बनेंगे। बृजमोहन अग्रवाल की उम्र अभी 64 वर्ष है। इससे पहले सबसे कम उम्र के प्रोटेम स्पीकर 71 वर्षीय बोधराम कंवर और सत्यनारायण शर्मा थे।