मध्यप्रदेशराजनीति
चुनावी रंजिश को लेकर आरोपियों ने बाइक में लगाई आग, मामले की जांच में जुटी पुलिस
हीरा नगर थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश को लेकर चार से पांच लोगों ने देर रात दो बाइक में आग लगा दी।
इंदौर: हीरा नगर थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश को लेकर चार से पांच लोगों ने देर रात दो बाइक में आग लगा दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है पुलिस ने चार लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरसअल 17 नवंबर को मतदान के दौरान इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया था। जिसको लेकर मंगलवार रात बीजेपी कार्यकर्ता कपिल पाठक नाम के व्यक्ति के घर के बाहर खड़ी दो बाइक में आग लगा दी।
जिससे बाइक के साथ घर के बाहर का हिस्सा भी जल गया था मामले की शिकायत फरयादी द्वारा हीरानगर थाने में की गई है। जहां पुलिस द्वारा लोकेश, लक्की, गौरव और रोहित पर मामला दर्ज किया गया है। चारों आरोपी कांग्रेस पार्टी से जुड़े बताए जा रहे हैं फिलहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।