जगदलपुर में कांग्रेस पार्टी के अंदर भीतरघातियों के निलंबन को लेकर विवाद शुरू हो गया है। पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनावी प्रचार करने के आरोप में शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने महिला विंग की पूर्व अध्यक्ष कमल झज्ज को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। अब कमल झज्ज ने इस निष्कासन की कार्यवाही को चुनौती देते हुए मानहानि का केस करने की बात कह दी है।
कमल झज्ज का कहना है कि उन्होंने 27 जनवरी को पार्टी के सभी पदों के साथ ही प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में यह निष्कासन की कार्यवाही किस आधार पर की जा रही है। हालांकि उन्होंने यह भी माना की उन्होंने जगदलपुर में भाजपा के उम्मीदवार किरण देव को सोशल मीडिया के माध्यम से समर्थन भी दिया।
दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने उनके इस्तीफे को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी से इंकार करते हुए कहा है कि पार्टी ने कमल झज्ज को नगरीय निकाय चुनाव में मौका देते हुए टिकट दिया था। हार के बावजूद उन्हें संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई, लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों से किनारा करते हुए चुनाव प्रचार के दौरान विरोधी दल के प्रत्याशी का समर्थन किया इसलिए निलंबन की कार्यवाही की गई है।