रायपुर: (Raipur Chakubaji) प्रदेश में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए लूटपात, चाकूबाजी जैसे कई अपराधिक घटनाएं सामने आते रहती है। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है, जहां एक 17 साल के युवक को हत्या कर मौत के घाट उतार दिया है।
जानकारी के अनुसार, मामला पुरानी बस्ती के तिरंगा चौक है। दरअसल, बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी शुभांग यादव समेत 2 लोगों ने नाबालिग को कैंची से वार किया था। जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक डबरीपारा पुरानी बस्ती का रहने वाला था। आपको बता दें कि आज से 2 दिन बाद प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान होने वाला है। चुनाव को शांति पूर्ण कराने के लिए आचार संहिता लगाया गया है, लेकिन दूसरी ओर इस नियम का उंल्लघन करते हुए नजर आ रहे है l