अपराधमध्यप्रदेश

नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े किया छात्रा का अपहरण, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया गया है।

विज्ञापन

ग्वालियर: दिनदहाड़े एक BA की छात्रा का बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने अपहरण कर लिया और उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर भाग निकले। अपहरण की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। छात्र भिंड जिले के लहार से बस में सवार होकर कर ग्वालियर में रिश्तेदार के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। घटना का पता चलते ही पुलिस फोर्स ने नाकाबंदी कर दी है।

वहीं अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। दरअसल सोमवार की सुबह जिला भिंड लहार क्षेत्र के बरहा गांव में रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा प्राची व्यास बस में सवार होकर ग्वालियर झांसी रोड थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर उतरी थी। युवती सेवढ़ा कॉलेज में BA की पढ़ाई कर रही है।

छात्रा थाने से 300 मीटर दूर चंद्रवदनी नाका चौराहे स्थित एक पेट्रोल पंप पर उतरी थी। इसी बीच एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश पीछे से आए और युवती को उठाकर बाइक पर जबरन बैठाकर भाग निकले। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

युवती ग्वालियर में कैलाश टॉकीज के पास रहने वाले अपने ताऊ सुनील व्यास के नवनिर्मित मकान में 23 नवंबर को होने वाले गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने आई थी।घटना के बाद परिजन ने थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। घटना का पता चलते ही पुलिस फोर्स के साथ वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां थाना और क्राइम ब्रांच की टीमों को अपहरण करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाया है।

वहीं शहर की चारों से तरफ नाकाबंदी कराई गई है और अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। लेकिन खास बात यह की घटना के वक्त आसपास लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने इन बदमाशों को रोकने की कोशिश नहीं की। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर फरार बदमाशों की धरपकड़ के लिए शहर में नाकाबंदी कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button