मध्यप्रदेश के दिग्गज तेलंगाना में झोकेंगे ताकत, 20 से ज्यादा नेताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश के मंत्री और संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारी तेलंगाना जाएंगे। इसके लिए भाजपा नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें 22 नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भोपाल: मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर सफलतापूर्वक मतदान हो गया है। अब प्रदेश की जनता को उस वक्त का इंतजार है, जब ये मालूम होगी की किसकी सरकार बन रही है। एक तरफ जहां मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए देशभर के दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंकी थी तो वहीं, अब एमपी के दिग्गज बीजेपी नेता तेलंगाना में ताकत झोंकेंगे।
बता दें कि अब मध्यप्रदेश के दिग्गज तेलंगाना विधानसभा में डेरा डालेंगे। मध्य प्रदेश के मंत्री और संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारी तेलंगाना जाएंगे। इसके लिए भाजपा नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें 22 नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इनमें से मंत्री नरोत्तम मिश्रा,विश्वास सारंग, अरविंद भदौरिया, विधायक रामेश्वर शर्मा, सांसद केपीयादव, सांसद अनिल फिरोजिया,मंत्री मोहन यादव,यशपाल सिंह सिसोदिया,मंत्री कमल पटेल, जसपालसिंह चावड़ा, शैलेंद्र बरुआ आशुतोष तिवारी, विधायक शरदेंदु तिवारी,गौरव रणदिवे, मंत्री भूपेंद्रसिंह ठाकुर, जीतू जिराती, मुकेश चौधरी,सुरेंद्र शर्मा, बंशीलाल गुर्जर गजेंद्रसिंह पटेल, राजेंद्रशुक्ल, रमेश मंदोला को जिम्मेदारी मिली है।