जिले में बढ़ा डेंगू का प्रकोप, 40 फीसदी से ज्यादा बच्चे हुए डेंगू का शिकार, आंकड़ा पहुंचा 1021
डेंगू के 28 नए मरीज मिले हैं। इन नए मरीजों के मिलने से ग्वालियर जिले में डेंगू का आंकड़ा 1021 तक पहुंच गया है।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में नहीं थम रहा है डेंगू का कहर एक बार फिर जिले में कहर बरसा रहा है डेंगू। मौसम में बदलाव होने के साथ ही तरह-तरह की बीमारियां होने लगती है। वैसे ही इन दिनों डेंगू ने अपना रौद्ररुप दिखाना शुरू किया है। जिसने बच्चो से लेकर बड़े बुजुर्ग को भी अपनी चेपट में लिया है। जिले में डेंगू 28 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। जिसने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है।
बता दें कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में 97 डेंगू के सैंपल्स की जांच की गई थी जिसमें डेंगू के 28 नए मरीज मिले हैं। इन नए मरीजों के मिलने से ग्वालियर जिले में डेंगू का आंकड़ा 1021 तक पहुंच गया है। वहीं इन मरीजों में 40 फीसदी से ज्यादा बच्चे डेंगू के शिकार हुए हैं। वहीं डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग डेंगू के संक्रमण पर रोक लगाने में पूरी तैयारियां कर रहा है। इसके साथ ही लोगों से अपने घरों के आसपास साफ-सफाई करने की भी अपील की जा रही है।