जबलपुर में लोकतंत्र के पर्व विधानसभा चुनाव में मतदान करवाने वाले अधिकारी और कर्मचारी मानदेय न मिलने से परेशान है। चुनाव कराने वाले कर्मचारी और अधिकारी अब मानदेय के लिए चक्कर काट रहे हैं, जबकि चुनाव आयोग के द्वारा एडवांस में मानदेय के लिए करीबन 1 करोड़ रुपए की राशि जिला निर्वाचन कार्यलाय को भेजा चुका है।
लोकतंत्र के यज्ञ में जनता की आहूति करवाने वाले जबलपुर के इन पुरोहितों की परेशानी की एक वजह यह भी है कि मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में मतदान वाले दिन के साथ दूसरे दिन ही कर्मचारियों और अधिकारियों के खातों में मानदेय की राशि पहुंच गई है l
लेकिन जबलपुर में उलट इसके 6 दिन बाद भी मानदेय की राशि मांगने के लिए मतदान दलों के कर्मियों को दफ़्तरों के चक्कर लगाने मजबूर होना पड़ रहा है, जिसके चलते अब चुनाव कराने वाले कर्मियों में आक्रोश पनपने लगा है।