रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान संपन्न हो चुका है। 70 सीटों में सबसे ज्यादा कुरुद क्षेत्र में 82 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं सबसे कम मतदान रायपुर दक्षिण में हुआ है। मतदान के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने बड़ी जीत के साथ बहुमत का दावा कर रहे है। बीजेपी ने हाल ही में सरकार बनाने का दावा किया था। उनके इस दावा के मामले में मंत्री शिव डहरिया का बड़ा बयान सामने आया है।
मंत्री डहरिया ने कहा कि खुद को रेस में रखने बीजेपी अफवाह फैलाती है। बीजेपी हमेशा हार्स ट्रेडिंग करती है, यहां भी कोशिश करेंगे। छत्तीसगढ़ में ऐसा नहीं चलने वाला है। अमित शाह कहते हैं 35 सीट में सरकार हम बनाएंगे। क्या छत्तीसगढ़ के लोगों को बिकाऊ समझा है?आपको बता दें कि मतदान के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस 3 दिसंबर का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश की जनता और किसान भी 3 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।