रायपुर: (CLash Among Congress & BJYM Members) छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान को केवल कुछ ही घंटे रह गए हैं। कल यानी 17 नवंबर को प्रदेश की जनता 70 सीटों पर 958 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेगी। प्रदेश में अब चुनाव का प्रचार-प्रसार बंद हो गया है। अब बस इंतजार है तो कल होने वाले मतदान और उसके बाद 3 दिसंबर का। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि सरवस्ती नगर थाने में कांग्रेस और भाजयुमो कार्यकर्ता आपस में भिड़े गए हैं।
विवाद कोटा के टीचर कालोनी से शुरू हुआ। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर बीजेपी के मंडल कार्यकर्ता से मारपीट का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि थाने में पूछताछ के दौरान कार्यकर्ताओं में थाना परिसर में ही मारपीट हुई है। इस मामले के बाद थाने में दोनों पार्टियों के सैकड़ों कार्यकर्ता जमा हो गए हैं।