मध्यप्रदेशराजनीति
Trending
MP Assembly Election 2023 : चुनाव प्रचार थमने से पहले हथियारों से लेस PCC कार्यालय में घुसे बदमाश, कांग्रेस नेता पर किया जनलेवा हमला
बदमाशों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के अंदर घुस कर जानलेवा हमला किया।
(MP Assembly Election 2023) शुक्रवार यानि 17 नंवबर को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। कांग्रेस और बीजेपी के अलावा अन्य दलों के उम्मीदवारों ने कमर कस ली है। कांग्रेस जोरशोर से प्रचार प्रसार में लगी हुई है। कांग्रेस की ओर से कई बड़े नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर जनसभाएं कर रहे हैं। तो वहीं पीसीसी कार्यालय में भी कई नेताओं की लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है।
इसी बीच भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला हुआ है। पीसी शर्मा समर्थक अनस पठान पर ये जानलेवा हमला हुआ है। बता दें कि हथियारों से लेस होकर पीसीसी के अंदर बदमाश घुसे थे। बदमाशों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के अंदर घुस कर जानलेवा हमला किया। ये हमला पुरानी रंजिश के चलते बताया जा रहा है।