(Congress MLA & Leaders Suspended) विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को जहां एक ओर विपक्ष के वादों और दावों ने टेंशन में डाल रखा है तो दूसरी ओर बागी नेता भी पार्टी के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। बगावत का रास्ता अपनाने वाले नेताओं ने पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। ऐसे में बागी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि पार्टी ने पहले ही बागी नेताओं को चेतावनी देते हुए कार्रवाई की बात कही थी।
कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से ऐन पहले बगावत का रास्ता अपनाने वाले 49 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी से निकाले गए नेताओं में कई विधायक का भी नाम शामिल है, जो सचिन पायलट गुट के हैं। पायलट कैंप के विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, नरेश मीणा विक्रम सिंह गुर्जर, वाजिद खान जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। इन सभी नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।