छत्तीसगढ़
Trending
कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ मैच देखने पहुंचेगे मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel, कई वरिष्ठ नेताओं को भी न्योता
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 1 दिसंबर को होने जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया के T-20 मैच के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस मैच को लेकर छत्तीसगढ़ के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच यह खबर सामने आई है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Bhupesh Baghel कांग्रेस के सभी 90 प्रत्याशियों के साथ मैच का आनंद लेने के लिए स्टेडियम पहुंचेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच को देखने के लिए उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, मंत्री रविन्द्र चौबे, मो. अकबर समेत सभी मंत्री होंगे. इनके अलावा कई वरिष्ठ नेता भी इसे पहुचेंगे। इनमें सत्यनारायण शर्मा, राजेंद्र तिवारी जैसे नाम शामिल हैं। इसके लिए सभी प्रत्याशियों और नेताओं को जानकारी दे दी गई है।