रायपुर: (CG Weather Update) राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में मार्च महीने में ही तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा तापमान डोंगरगढ़ में 41.9 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं राजधानी रायपुर में रायपुर में 40.1, माना में 40.2, बिलासपुर में 38.8, पेंड्रा रोड में 38.2, अंबिकापुर में 37.9, जगदलपुर में 39.1, दुर्ग में 38.8, राजनांदगांव में 40.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया l
CG Weather Update वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो में प्रदेश में मौसम बदलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटो में प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने तापमान में गिरावट आने की संभावना भी जताई है। अगर ऐसा होता है तो राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के लोगों बारिश के चलते गर्मी से राहत मिलेगी l