अपराधउत्तर प्रदेश
Trending

Raju Pal हत्याकांड मामले में CBI कोर्ट का फैसला..6 आरोपियों को उम्रकैद, 1 को चार साल की कारावास

विज्ञापन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

लखनऊ: (Raju Pal) बहुचर्चित बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में लखनऊ की सीबीआई कोर्ट ने दोषियों की सजा का ऐलान कर दिया है। कोर्ट ने इस मामले में 6 आरोपियों को उम्रकैद और रक आरोपी फरहान को आर्म्स एक्ट में चार साल की सजा सुनाई गई l बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल हत्याकांड में शुक्रवार को लखनऊ की सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुनवाया है। कोर्ट ने हत्याकांड में शामिल 6 आरोपियों को दोषी मानते हुए उम्रकैद जबकि एक आरोपी को चार साल की सजा सुना दी है।

विज्ञापन

Raju Pal इस आरोपियों में आबिद, फरहान, जावेद, अब्दुल कवी, गुल हसन, इसरार और रंजीत पाल का नाम शामिल है। हत्याकांड के दो आरोपी माफिया अतीक अहमद और अशरफ की मौत के बाद उनका नाम लिस्ट से हट दिया गया। साल 2005 की जनवरी में राजू पाल की प्रयागराज के धूमनगंज में हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि, इस हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता माफिया अतीक और अशरफ थे। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई कोर्ट ने शुक्रवार को 6आरोपियों आबिद, जावेद, अब्दुल कवी, गुल हसन, इसरार और रंजीत पाल को उम्रकैद जबकि एक आरोपी फरहान को दोषी मानते हुए चार साल की सजा सुनाई है।

बता दें कि, बसपा विधायक राजू पाल हत्या के सात आरोपियों को सीबीआई लखनऊ की कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपियों में माफिया अतीक अहमद के तीन शॉर्प शूटर फरहान, आबिद और अब्दुल कवि भी शामिल हैं। इसके अलावा जावेद, इसरार, रंजीत पाल और गुल हसन को भी कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। हत्याकांड के दो आरोपी माफिया अतीक अहमद और अशरफ की मौत हो चुकी है। छह आरोपियों को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है, जबिक एक अन्य आरोपी फरहान को अदालत ने आर्म्स एक्ट में चार साल की सजा सुनाई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने राजू पाल हत्याकांड मामले की जांच 22 जनवरी 2016 को CBI को सौंप दी थी। राजू पाल की पत्नी पूजा पाल ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर इस मामले में CBI जांच करवाने की मांग की थी। घटना के करीब 11 साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी। राजू पाल की हत्या के साथ उनके साथ मौजूद देवी लाल पाल और संदीप यादव की भी मौत हो गई थी। 20 अगस्त 2019 को CBI ने कुल 10 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। एक आरोपी रफीक उर्फ गुलफुल प्रधान की मौत हो चुकी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button