(CG Elections Update 2023) छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। इसके लिए लगातार राष्ट्रीय नेताओं को छत्तीसगढ़ दौरा जारी है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर है। इस दौरा वे बस्तर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे है।
जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “ये(भाजपा नेता) आदिवासी युवा पर पेशाब करते हैं, फिर उस वीडियो को वायरल करते हैं। ये आदिवासियों को दिखाना चाहते हैं कि उनकी जगह कहां होनी चाहिए। इसलिए इन लोगों ने आपके लिए वनवासी शब्द निकाला है। ये सोचते हैं कि जंगल में जो जानवर रहते हैं वैसी आपकी जगह होनी चाहिए। जैसे इनके नेता जानवरों से वर्ताव करते हैं… इनके दिमाग में आप लोग जंगल के हो। आदिवासी शब्द एक क्रांतिकारी शब्द है। आदिवासी शब्द के अंदर इसकी गहराई में आपकी सच्चाई छिपी है। आदिवासी का मतलब जो इस देश के पहले मालिक हैं।”