बेमेतरा: साजा विधानसभा के उम्मीदवार ईश्वर साहू को (BJP) कमल छाप के बटन को दबाकर भाजपा को वोट करने वाले सभी मतदाताओं का हृदय से धन्यवाद आभार, साजा विधानसभा मंडल प्रभारी के सभी अध्यक्ष महामंत्री सहयोजक सेक्टर प्रभारी बुथ अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी कार्यकर्तागण एवं सभी भाजपा परिवार गण आप सभी ने अपनी मेहनत में कोई कसर ना छोड़ी पुरे तन मन धन से भाजपा के उम्मीदवार ईश्वर साहू को जिताने के लिए कड़ी मेहनत कर भाजपा के एक सच्चे सिपाही होने का परिचय दिया है, इसीलिए आप सभी का हृदय से धन्यवाद आभार, ईश्वर साहू की जीत सुनिश्चित है l