खेल

दूसरा T20 जीतते ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेगी टीम इंडिया, बन जाएगी नंबर 1

सूर्यकुमार की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है।

विज्ञापन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

विशाखापट्नम : (T20)सूर्यकुमार की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। विशाखापट्नम में हुए पहले मैच में टीम इंडिया ने 2 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं अब पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने के साथ ही टीम इंडिया को एक बड़ी खुशखबरी मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुसरा टी20 मैच जीतते ही टीम इंडिया एक मामले में दुनिया की नंबर-1 टीम बन जाएगी।

विज्ञापन

दरअसल, पाकिस्तान टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है। पाकिस्तान ने अब तक सबसे ज्यादा 135 टी20 मैच जीते हैं। वहीं, भारत पिछले मैच जीतकर 134 पर पहुंच गई है। टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मैच में हरा देती है तो वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से दुनिया की पहली टीम बन जाएगी। दोनों टीमों के नाम 135 जीत दर्ज हो जाएंगी। पाकिस्तान का यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भारत को आगामी दो मुकाबले अपने नाम करने होंगे।

सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। कप्तानी के अपने डेब्यू मैच में सूर्या ने बल्लेबाजी करते हुए कमाल दिखाया था। उन्होंने 42 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनकी इस मैच वीनिंग नॉक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। सूर्या के अलावा ईशान किशन ने भी 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से 39 गेंदों में 58 रन बनाए। अंत में रिंकू सिंह ने 14 गेंदों में 22 रन बनाकर मैच को टीम के पक्ष में कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button