Pro Kabaddi League (PKL) में आज दो फाइनलिस्टों के बीच महामुकाबला
पुनेरी पल्टन बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स का मैच एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया स्टेडियम में खेला जाएगा।
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 10वें सीजन का पांचवा और छठा मैच आज, 4 दिसंबर को खेला जाएगा। दिन का पहला मैच पुनेरी पलटन बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच शाम 8:00 बजे से और दूसरा मैच बेंगलुरु बुल्स बनाम बंगाल वॉरियर्स के बीच रात 9:00 बजे से खेला जाएगा। दोनों मैच अहमदाबाद के एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया स्टेडियम में होंगे।
प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2023 के पांचवें मैच में पुनेरी पल्टन सोमवार को अहमदाबाद के द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में डिफेंडिग चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स से भिड़ेगी। पिछले सीजन के दो फाइनलिस्टों के बीच मुकाबले से पहले दोनों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं।
पुनेरी पल्टन और जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी में कई बार एक-दूसरे के साथ खेला है। इस दौरान 21 मुकाबलों में से पिंक पैंथर्स 11 मैच जीतकर बेहतर टीम रही है। हालांकि, पलटन भी बहुत पीछे नहीं है। वे आठ मौकों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं।
पुणे स्थित यूनिट का लक्ष्य आगामी मैच में रिकॉर्ड को बेहतर बनाना होगा। दोनों पक्षों के बीच 21 मैचों में से केवल दो में कोई परिणाम नहीं निकला और वे टाई रहे। यह एक और रोमांचक प्रतियोगिता होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों पक्ष अपने-अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगे।