केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah आज जाएंगे गुजरात, डिप्टी CM शिवकुमार रहेंगे तेलंगाना में
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज गुजरात दौरे पर रहेंगे। अमित शाह यहां आज सोमनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे और पूजा करेंगे।
(Amit Shah) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई में आयोजित वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट (COP28) में हिस्सा लेने के बाद भारत लौट आए हैं। पीएम मोदी शनिवार तड़के दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे हैं। केंद्र सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले 2 दिसंबर को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। उम्मीद है कि पीएम मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज महाराष्ट्र नागपुर के दौरे पर रहेंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू यहां राष्ट्रसंत तुकादोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के 111वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज गुजरात दौरे पर रहेंगे। अमित शाह यहां आज सोमनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे और पूजा करेंगे।
इसके अलावा अमित शाह आज अहमदाबाद और जूनागढ़ में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। चुनावी नतीजों से पहले आज कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार तेलंगाना जाएंगे। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ आज से साइफर मामले में ट्रायल चलेगा।
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के चुनावी राज्यों के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हैं। वह लगातार सबसे फोन पर बात कर रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी राज्यों के सभी प्रभारियों और पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया है कि उन्हें जिस राज्य की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं रहें।
उन्हें वोटों की गिनती पर नजर रखने को कहा गया है। इसी क्रम में आज डीके शिवकुमार हैदराबाद (तेलंगाना) पहुंचेंगे। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भोपाल (मध्य प्रदेश) में आज रहेंगे। ये दोनों नेता चुनावी नतीजों तक वहीं रहेंगे।