(Smriti Irani Speech in Dhamtari) प्रदेश में कल यानी 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है। कल होने वाली 20 सीटों पर चुनाव की तैयारी जोरो पर है। वहीं दूसरी ओर लगातार राष्ट्रीय नेताओं का चुनावी दौरा जारी है। इसी कड़ी में आज कंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी छत्तीसगढ़ दौरे पर है। उन्होंने धमतरी में आम सभा को संबोधित किया।
इस दौरान स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुखिया का चुनाव संचालन दुबई से हो रहा है। महादेव ऐप से 508 करोड़ रुपए लेने की भी बात कही। स्मृति ईरानी ने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शराब और गोबर पर भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महादेव सट्टेबाजी ऐप को लेकर सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि अब सीएम दुबई के रिमोट से चलेंगे l इसके साथ कांग्रेस पर राज्य की जनता को धोखा देने का भी आरोप लगाया l कहा कि अब तक तो यही कहा जाता था कि रिमोट इटली का है, लेकिन अब पता चला कि एक रिमोट दुबई में भी है l उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं, मुझे नहीं पता था कि सत्ता हासिल करने के लिए सीएम बघेल अब दुबई के रिमोट कंट्रोल से संचालित होंगे l उन्होंने कहा कि फोन की रिंग बजती है, एक आदमी दौड़ता हुआ आता है और करोड़ों रुपए के साथ पकड़ा जाता हैl रैली के दौरान स्मृति ईरानी महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के साथ ही इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बारे में भी बात कर रही थी.