छत्तीसगढ़राजनीति
Trending

BJP Congress Members Fight: कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़े

राज्य में प्रमुख राष्ट्रीय दल बीजेपी और कांग्रेस के एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोपों के बीच नारायणपुर में जमीनी भिड़ंत देखने को मिली!!

विज्ञापन

(BJP Congress Members Fight) छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है, राज्य में प्रमुख राष्ट्रीय दल बीजेपी और कांग्रेस के एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोपों के बीच आज नारायणपुर में जमीनी भिड़ंत देखने को मिली l जहां बस्तर ब्लॉक के देवड़ा बाजार में चुनाव प्रचार के दौरान दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए l इस समय, क्षेत्र में अराजकता का शासन था, मौके पर अफरातफरी मच गई l इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है l

जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर संसद में प्रचार के लिए दोनों पार्टियों को अलग-अलग समय दिया गया था, बीजेपी के प्रचार का समय दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक था और कांग्रेस के प्रचार का समय शाम 4:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक था, आरोप है कि कांग्रेस के प्रचार में बीजेपी बाधा डाल रही थी l इसी दौरान दोनों पक्षों के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गये और जमकर धक्का-मुक्की ,झूमा-झटकी हुई। घटना के बाद मामला जगदलपुर के भनपुरी थाने तक पहुंचा l जहां बीजेपी प्रत्याशी केदार कश्यप ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ थाने में मामले की शिकायत की, वहीं बीजेपी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर महिला उत्पीड़न का आरोप लगाया और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button