दिल्ली
Trending
राजधानी से उड़ान भरने वाली 20 Flights का रास्ता बदला, खराब मौसम की वजह से फैसला
खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे से 20 उड़ानों के मार्ग परिवर्तित
नयी दिल्ली: (Flights) राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे से कम से कम 20 उड़ानों के मार्ग परिवर्तित किए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि उड़ानों को जयपुर, अमृतसर, लखनऊ, अहमदाबाद और चंडीगढ़ की ओर मोड़ा गया। उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े 10 बजे के बीच (Flights) की उड़ानों के मार्ग परिवर्तित किए गए। दिल्ली हवाई अड्डे ने सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि हवाई अड्डे पर कम दृश्यता के कारण जरूरी प्रक्रिया अमल में लाई गई।