बोरवेल में गिरी बच्ची को बचाने के लिए Rescue शुरू, CM Shivraj ने टीम से की बात
बच्ची 25 से 30 फीट की गहराई के बोरवेल में फंसी है। फ़िलहाल रेस्क्यू टीम जेसीबी से खुदाई कर रही है।
राजगढ़ : (Rescue) वहीं अब मध्य प्रदेश के राजगढ़ से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है। यहां पांच साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई है। राजगढ़ के एक गांव में बोरवेल खोदा गया था, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी लापवाही दिखाते हुए बोरवेल के गड्ढे को खुला छोड़ दिया। आज जब पांच वर्षीय बच्ची खेलते-खेलते अचानक गायब हो गई और कुछ समय बाद पता चला कि वो बोरवेल में गीरी है।बच्ची के बोरवेल में गिरने की खबर सामने आते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
वहीं इस घटना की खबर मिलते ही जिला प्रशासन और बोड़ा थाना की टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीं बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया है। वहीं, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन के साथ जिला पुलिस और होम गार्ड की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार बच्ची 25 से 30 फीट की गहराई के बोरवेल में फंसी है। फ़िलहाल रेस्क्यू टीम जेसीबी से खुदाई कर रही है। इसके बाद आगे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा।