मध्यप्रदेशराजनीति
Trending
राजगढ़ बोरवेल Rescue Update.. जिंदगी से हारी माही, अस्पताल ले जाते हुए बिगड़ी हालत, डॉक्टर्स ने किया मृत घोषित
अस्पताल में बोरवेल में फांसी 5 वर्ष की माही को मृत घोषित किया गया है।
राजगढ़: (Rescue Update) राजगढ़ जिले में बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची को आखिरकार बाहर निकाल लिया गया था। वहीं बच्ची को बाहर निकालने के लिए लगभग 9 घंटे की बड़ी मशक्कत लगी, जिसके बाद देर रात बच्ची को बाहर निकाला गया। बच्ची को बाहर निकाल कर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पचोर अस्पताल भेजा गया है।
जिसके बाद में उसे पचोर सिविल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन उसकी हालत को बिगड़ता देख उसे भोपाल की तरफ रेफर किया गया और भोपाल में हमीदिया अस्पताल में बोरवेल में फांसी 5 वर्ष की माही को मृत घोषित किया गया है।