मध्यप्रदेशराजनीति
Priyanka Gandhi On PM Modi: पीएम मोदी पर बनना चाहिए फिल्म “मेरे नाम” जानें प्रियंका ने क्यों कही ये बात
प्रियंका गांधी ने नरोत्तम मिश्रा और सीण शिवराज के बाद पीएम मोदी को भी नहीं छोड़ा।
(Priyanka Gandhi On PM Modi) मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को वादों, दावों, जनसभाओं और आरोप-प्रत्यारोप से रिझाने का आज अंतिम दिन है। आज शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। भाजपा और कांग्रेस के नेता आज पूरी ताकत झोंकेंगे। इसके बाद दो दिन प्रदेश के नेता बूथ स्तर पर मतदाताओं को साधने पर जोर लगाएंगे।
प्रियंका गांधी ने नरोत्तम मिश्रा और सीण शिवराज के बाद पीएम मोदी को भी नहीं छोड़ा। पीएम मोदी की चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी जी का तो आप पूछिए ही मत देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जो पर्मानेंट अपनी पीड़ा में ही परेशान रहते है। कर्नाटक गए तो बोले मुझे इतने लोग गालियां देते है। यहां आएं तो यहां बोलने लगे कि मुझे इतने लोग गालियां दी। रोते ही रहते है।