Press conference of Chief EC :मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कल होने वाले मतदान की दी जानकारी
ध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां कल होने वाले मतदान की व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
(Press conference of Chief EC) मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शुक्रवार को सभी 230 सीटों पर मतदान होना है। जिसकी लिए दलों को सभी मतदान केंद्रों पर रवाना कर दिया गया है। 15 नंवबर की शाम 6 बजे से चुनावी प्रचार थम गया है। मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां कल होने वाले मतदान की व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार समाप्त होने के साथ ही बीजेपी-कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का रुख राजस्थान की ओर हो गया है। आज भारतीय जनता पार्टी जहां पर घोषणा पत्र जारी करेगी, वहीं इसके पांच बड़े राष्ट्रीय नेता प्रदेश भर में अलग-अलग स्थान पर चुनावी सभाएं करेंगे। कांग्रेस की बात की जाए तो पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज से राजस्थान में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे और तीन सभाएं संबोधित करेंगे l
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कल मध्य प्रदेश में पहले चरण और छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए चुनाव होना है। जिसके लिए आज से मतदान सामग्री का वितरण हो गया।