Dhamtari Vidhansabha Chunav 2023: शांतिपूर्ण मतदान करने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से की भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील
मतदान से पहले पुलिस प्रशासन द्वारा जिले के सिहावा,कुरूद और धमतरी विधानसभा में फ्लैग मार्च निकाला गया और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने की अपील लोगों से की गई।
धमतरी: (Dhamtari Vidhansabha Chunav 2023) जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा रक्षा को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। वहीं मतदान से पहले पुलिस प्रशासन द्वारा जिले के सिहावा,कुरूद और धमतरी विधानसभा में फ्लैग मार्च निकाला गया और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने की अपील लोगों से की गई। साथ ही मतदाताओं को संदेश दिया गया कि भयमुक्त होकर और बिना किसी लालच, डर के अपना मत का प्रयोग करें।
बता दें कि धमतरी जिले के तीनों विधानसभा में 753 मतदान केन्द्र हैं, जिसमें सिहावा विधानसभा में 259 मतदान केन्द्रो में से 129 मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित है। ऐसे में यहां चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना एक चुनौती होगा। बहरहाल पुलिस प्रशासन का कहना है कि किसी भी अप्रिय वारदात से निपटने के लिए पूरी तैयारी हो गई है।