रायपुर: (Politicions son & land Brokers Grabbing Farmer’s land) राजधानी से सटे गांवों की कीमती जमीन को हड़पने बड़े नेता के बेटे और जमीन दलाल गुंडागर्दी कर रहे है l पूरा मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है, पीड़ित किसान चन्द्रहास साहू ने अपने शिकायत में बताया कि अभनपुर से सटे गांव बिरोदा में उनका जमीन है l जिसे हड़पने में बड़े नेता रेशम जांगड़े के बेटे नीरज जांगड़े, जमीन दलाल अमित झा और उनके साथी लगे हुए है l वहां लगे सूचना बोर्ड को भी तोड़ दिया है l
विरोध करने पर इन लोगों द्वारा किसान के साथ मारपीट की गई है l जान से मारने की धमकी दी है l जिससे किसान परिवार में दहशत का माहौल है l गांव के लड़कियां भी असुरक्षित है, रोजाना दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे रहे है l अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा कांड हो सकता है l फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में धारा 294, 506, 323 और 34 के तहत FIR दर्ज किया है l