(Pm kisan yojana 15th kist) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है। किसानों को काफी समय से 15वीं किस्त का इंतजार था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी आज यानी 15 नवंबर को किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री ‘पीएम किसान योजना’ के तहत 18,000 करोड़ रुपये की 15वीं किस्त जारी होगी।
बता दें कि इस योजना के जरिए किसान भाइयों को साल में 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। ये राशि किसान भाइयों के खातों में तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है। अभी तक किसानों को 14 किस्त प्राप्त हो चुकी हैं।
बता दें कि अब तक किसानों को 14वीं किस्त की राशि यानी 2000 रुपये प्रदान की जा चुकी है। अब किसानों को 15वीं किस्त का इंतजार है और सरकार ने भी किसानों के बैंक खाते में अगली किस्त भेजने की पूरी तैयारी कर ली है। आज-कल में किसानों के खातों में पीएम किसान की 15वीं किस्त की राशि आ जाएगी।