अंबिकापुर: (CG Vidhansabha Chunav 2023) छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। जिसके लिए आज यानि बुधवार शाम को चुनावी प्रचार थम जाएगा। आज शाम 5 बजे के बाद कोई जुलूस और जनसभाएं कर सकेंगे बल्कि उम्मीदवार डोर-टू-डोर वोट मांग सकेंगे।
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों के नेता पूरी ताकत झोंकने के लिए उतर रहे हैं। अंतिम दिन चुनावी प्रचार में ताकत झोंकने के लिए आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी सभा करेंगे। जानकारी के अनुसार कलाकेंद्र मैदान में आम सभा को संबोधित करेंगे।
आपको बता दें कि बेमेतारा में कांग्रेस प्रत्याशी अशीष छाबड़ा के समर्थन में रैली करेंगे। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए साजा, जांजगीर-चांपा और कोरबा विधानसभा सीटों पर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा अंबिकापुर में रैली करेंगे। इसके अलावा अनुराग ठाकुर और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में रोड-शो और रैलियां करेंगे।