उत्तराखंडराजनीति

मजदूरों को निकालने के लिए Tunnel में डाले गए पाइप, कुछ ही देर में बाहर आएंगे मजदूर

”बता दें मजदूरों को निकालने के लिए कई एम्बुलेंस सिल्क्यारा सुरंग में प्रवेश कर चुकी हैं।

विज्ञापन

सिलक्यारा: (Tunnel) सुरंग में 41 श्रमिकों की जान जोखिम में है। रेस्क्यू की राह में कई तरह के अवरोध आ रहे हैं जिन्हें लगातार दूर किया जा रहा है। आज भी मैनुअल ड्रिलिंग के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इसके अलावा सुरंग के अंदर एंबुलेंस पहुंच चुकी है। मजदूरों को निकालकर सीधे अस्पताल ले जाया जाएगा। मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री सीएम धामी पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि “बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।

”बता दें मजदूरों को निकालने के लिए कई एम्बुलेंस सिल्क्यारा सुरंग में प्रवेश कर चुकी हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और कई अन्य एजेंसियां ​​मौके पर मौजूद हैं। मजदूरों को सबसे पहले निकालकर अस्पताल ले जाया जाएगा।

आपको बता दें चारधाम ऑलवेदर परियोजना की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की जिंदगी बचाने के लिए बचाव अभियान चल रहा है। पिछले 16 दिनों से टनल के अंदर फंसे श्रमिकों का स्वास्थ्य ठीक है। लगातार पाइप के जरिए श्रमिकों को खाना पहुंचाया जा रहा था। आज उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सभी मजदूर सकुशल बाहर आ जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button