Mukhtaar Ansari Death Update : मुख्तार अंसारी का जनाजा कालीबाग कब्रिस्तान पहुंचा…मां की कब्र के पास दफनाया जाएगा मुख्तार अंसारी का शव
उत्तरप्रदेश: (Mukhtaar Ansari Death Update) उत्तरप्रदेश के मऊ से पूर्व विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई थी। मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है। बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार का पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद उनके शव को बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया गया था। मुख्तार अंसारी का शव पैतृक गांव पहुंच गया है। डेड बॉडी को उसकी मां की क्रब के पास में दफनाया जाएगा। मुख्तार अंसारी का शव उसके घर पर ग्लास के चैंबर में रखा गया है और सुपुर्द-ए-खाक की तैयारी की जा रही है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, मोहम्मदाबाद में भारी पुलिस बल तैनात है और घर के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है l
Mukhtaar Ansari Death Update कालीबाग कब्रिस्तान में जनाजे की नमाज पढ़ी जा रही है। इसमें मुहम्मदाबाद समेत गाजीपुर के विभिन्न इलाकों से हजारों मुख्तार अंसारी समर्थक पहुंचे हैं। कालीबाग कब्रिस्तान के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। जनाजे की नमाज में उमड़ी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है। जनाजे की नमाज में आए लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से निकालने की योजना पर काम किया जा रहा है। मुहम्मदाबाद में चप्पे- चप्पे पर पुलिस तैनातमुहम्मदाबाद में मुख्तार अंसारी के जनाजे को लेकर चप्पे- चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। किसी भी उपद्रवी तत्व से निपटने की पूरी तैयारी है। माफिया मुख्तार के जनाजे में उमड़ी भारी भीड़ को लेकर प्रशासनिक अमला सतर्क हो गया है l
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर सस्पेंस बरकरार है। जिस अफशां ने क्रिकेट के मैदान में मुख्तार का खेल देखकर उस पर दिल हार बैठी थी, वह उसके जनाजे में शामिल होने घर पर नहीं आ पाई। अफशां के खिलाफ 75 हजार रुपये का इनाम घोषित है। अगर वह जनाजे में शामिल होने आती है तो पुलिस की पकड़ में आ जाएगी। कालीबाग कब्रिस्तान के लिए निकला जनाजामुख्तार अंसारी का जनाजा निकल गया है। मुहम्मदाबाद फाटक से कालीबाग कब्रिस्तान तक जनाजा जाएगा। करीब एक किलोमीटर के इस जनाजे में भारी भीड़ उमड़ी है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
इस दौरान मुख्तार के चाहने वालों की नाराजगी भी दिख रही है। मां की कब्र के पास दफन होगा मुख्तारमुख्तार अंसारी के शव को उसकी मां की कब्र के पास दफनाए जाने की बात कही जा रही है। वहीं उसका कब्र तैयार कर लिया गया है। कब्रिस्तान में जाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर होगी। लोगों को आधार कार्ड दिखाकर ही कब्रिस्तान में जाने देने की बात कही गई है।
हालांकि, जनाजे में शामिल होने को लेकर किसी प्रकार की पाबंदी न लगाए जाने की बात एसपी ने कही है। सीएम योगी को दी गई हालात की जानकारीसीएम योगी आदित्यनाथ को मुख्तार अंसारी के सुपुर्द-ए-खाक की प्रक्रिया को लेकर जानकारी दी गई है। उन्हें अधिकारियों ने मौजूदा हालात की जानकारी दी। सीएम योगी पल-पल का अपडेट ले रहे हैं। गृह सचिव और डीजीपी ने सीएम को रिपोर्ट दी है।
इसके अलावा सरकार की ओर से संवेदनशील स्थानों पर चौकसी के निर्देश दिए गए हैं। पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है। संवेदनशील जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। गाजीपुर में 15 एएसपी और 25 डीएसपी के साथ पुलिस बल को सुपुर्द-ए-खाक की प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया। गाजीपुर और मऊ में पुलिस अलर्ट मोड में है।