MP,Damoh Assembly Elections 2023: चुनाव से ठीक एक दिन पहले आरोपों में घिरे यहां के कांग्रेस प्रत्याशी, BSP प्रत्याशी पर लगाए गंभीर आरोप
अजय टंडन ने बसपा प्रत्याशी (BSP) प्रताप रोहित ने गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके चलते अजय टंडन के खिलाफ अहिरवाल समाज के लोगों ने SP को ज्ञापन सौपा था।
दमोह: (MP,Damoh Assembly Elections 2023) मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को कुछ ही घंटे रह गए हैं। आज प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन भी है। इसी बीच चुनाव के एक दिन पहले कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन आरोपों में घिर गए हैं। दरअसल, अजय टंडन ने बसपा प्रत्याशी (BSP) प्रताप रोहित ने गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके चलते अजय टंडन के खिलाफ अहिरवाल समाज के लोगों ने SP को ज्ञापन सौपा था।
BSP प्रत्याशी प्रताप रोहित पर आरोप लगाते हुए अजय टंडन ने कहा था कि हाथी वाले प्रत्याशी को फूल वाले जयंत मलैया ने खड़ा किया है। साथ ही कहा कि 1 करोड़ रूपये देकर चुनाव में कांग्रेस को हराने के लिए BSP प्रत्याशी प्रताप रोहित ने एनाउंस करके कहा है। समाज के लोगों एफआईआर दर्ज करने के ज्ञापन को लेकर अब कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन बोखला गए हैं।
वहीं, अब दमोह विधानसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप के बाद अब पोस्टर वार भी शुरू हो गया है। शहर के बैंक चौराहा पर कई दुकानों में पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में सत्यमेव जयते, जयंत मलैया की हार और भाजपा के आम कार्यकर्ता की जीत लिखा गया है। वहीं, लोगों ने पोस्टर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया है।