मध्यप्रदेशराजनीति
Trending
MP Assembly Election 2023 : कांग्रेस नेता को मिली जान से मारने की धमकी, बीजेपी प्रत्याशी के भाई पर लगाया ये आरोप
बरगी में चुनाव प्रचार कर रहे पीसीसी महामंत्री सौरभ शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है।
(MP Assembly Election 2023)मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता जनता के बीच जाकर जनता का आशीर्वाद ले रहे हैं। इस बीच, महाकौशल की सीट बरगी में चुनाव प्रचार कर रहे पीसीसी महामंत्री सौरभ शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी के भाई गोलू सिंह पर फोन पर धमकी देने का आरोप लगाया है।
जैसे ही सौरभ शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली तब उन्होंने कॉल डिटेल के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। बीजेपी प्रत्याशी नीरज सिंह के नंबर से भी कॉल आया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।