रायपुर: (Mahant Vs Brijmohan) इस बार रायपुर जिले की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस हाई प्रोफाइल वीआईपी सीट पर पूरे देश-प्रदेश की नजर है। क्योंकि यहां से पहली बार दूधाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं। इस बार रायपुर जिले की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस हाई प्रोफाइल वीआईपी सीट पर पूरे देश-प्रदेश की नजर है । क्योंकि यहां से पहली बार दूधाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं।
वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल 35 साल से यहां से विधायक हैं और 8वीं बार भी इस बार चुनावी रण में हैं। ऐसे में गुरु और शिष्य के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। बृजमोहन अग्रवाल महंत को अपना गुरु मानते हैं। ऐसे में इस सीट पर पहली बार बिना आरोप-प्रत्यारोप के राजनीति हो रही है। महंत रामसुंदर दास ने बातचीत में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी।
छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का महापर्व और महायज्ञ होने जा रहा है, जैसे हम नवरात्रि में अष्टमी पर हवन करते हैं। वैसे ही ये लोकतंत्र का महायज्ञ है इसमें लोग पूर्ण आहुति 17 नवंबर को देंगे। मतदाता अपने वोट की आहुति देंगे और इसी के तहत लोकतंत्र का महापर्व पूरा होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि रायपुर दक्षिण की जनता विकास को लेकर और सेवा भावना को लेकर कांग्रेस को वोट देगी।
उसके तहत मैं उनका सेवक बनूंगा और जनसेवा करूंगा।जिसका जीवन ही समर्पित है, सेवा के लिए। ऐसे व्यक्ति को अपना अमूल्य वोट देना चाहिए। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सेवा कार्य में कहीं भी किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आएगी। इस बात की हम जनता को विश्वास दिला रहे हैं। एक विधायक के रूप में नहीं, एक सेवक के बीच में रहकर हम उनकी सेवा करेंगे।