राजनीतिराजस्थान
Trending

BJP Sankalp Patra For Women: राजस्थान बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए ये वादे

महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना लाने का वादा किया है।

विज्ञापन

(BJP Sankalp Patra For Women)राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है। एक तरफ जहां मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कल 17 नवंबर को मतदान होने है तो वहीं, राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होने है। इसी बीच आज राजस्थान में पार्टी का घोषणा पत्र भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी कर दिया है।

महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना लाने का वादा किया है। वहीं, महिला सुरक्षा को लेकर जेपी नड्डा ने कहा कि हर जिले में एक महिला थाना खुलेगा और हर थाने में एक महिला डेस्क होगा। वहीं, पीएम उज्जवला योजना के तहत सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर प्रदान किया जाएगा।

राजस्थान में जहां एक ओर कांग्रेस ने सात गांरटी देने का वायदा किया है तो वहीं भाजपा भी पीछे हटने वालों में से नहीं है। बीजोपी के मेनिफेस्टो में बेटियों की शादी के लिए सरकारी मदद, कर्मचारियों की वेतन विसंगतियां दूर करने, असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को राहत देने, छात्रसंघ के चुनाव करवाने, और संस्कृत शिक्षा के विस्तार के साथ ही धार्मिक स्थलों के विकास, देवनारायण योजना के विस्तार सहित करीब पांच दर्जन वादे किए गए हैं। बीजेपी का घोषणा पत्र कांग्रेस के संकल्प पत्र के जवाब के रूप में भी देखा जा रहा है।

पांच राज्यों में कुल 679 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें मिजोरम में और छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान 7 नवंबर को हे गए हैं। वहीं, कल यानी 17 नवंबर को मध्यप्रदेश की २३० सीटों और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर मतदान होने हैं। वहीं, राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर हो मतदान होंगे। इन सभी राज्यों में वोटों की गिनती एक ही दिन यानि 3 दिसंबर को होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button