बिहारराजनीति
Trending

Jagadguru Rambhadracharya On Nitish’s Statement : जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने नीतीश कुमार के बयान पर बोले-उनकी जीभ क्यों नहीं काट ली गई?

जगद्गुरु ने बिहार के CM नीतीश कुमार के बयान को अशिष्टता करार देते हुए जमकर कोसा।

विज्ञापन

(Jagadguru Rambhadracharya On Nitish’s Statement) बगहा के रामनगर में जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अपने रामकथा वाचन के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने सीएम द्वारा सदन में दिए गए बयान पर कहा कि जिस समय सीएम नीतीश ने कामशास्त्र की विवेचना की, उसी समय उनकी जीभ क्यों नहीं काट ली गई।

तेजस्वी के भी साइंस ज्ञान को भी उन्होंने आड़े हाथों लिया। पश्चिमी चंपारण के रामनगर में जगद्गुरु रामभद्राचार्य के कथा वाचन का समापन हो रहा है। इसके अंतिम दिन जगद्गुरु ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सदन में दिए गए बयान को अशिष्टता करार देते हुए जमकर को

उन्होंने कहा सदन काम शास्त्र की व्याख्या करने की जगह नहीं है। बिहार के इस मुख्यमंत्री को क्या हो गया है, मुझे समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने सीएम द्वारा दिए गए बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जब वह बयान दे रहे थे तो उसी क्षण उनकी जीभ क्यों नहीं काट ली गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button