(Nitish Kumar Statement Over Women) बिहार विधानसभा में महिलाओं को लेकर दिए अपने आपत्तिजनक बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चौतरफा घिर गए हैं l तमाम राजनीतिक दलों और महिला संगठनों ने बयान की निंदा की है l वहीं बीजेपी सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि सीएम को सार्वजनिक मंच से मांगनी चाहिए l
सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं. किसी वीडियो को देख आपकी हंसी निकल जाती है तो कुछ वीडियो को देखकर आप चौंक जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जहां सीएम नीतीश कुमार सदन में सेक्स एजुकेशन पर कुछ ऐसा बोल गए कि सुनने वाली महिला विधायकें शरमां गईं l
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को राज्य विधानसभा में अपने भाषण के दौरान जनसंख्या नियंत्रण प्रक्रिया में महिलाओं की भूमिका पर “अश्लील” टिप्पणी करने के बाद खुद विवादों में घिर गए हैं l विधायकों को संबोधित करते हुए, जिसमें कुछ महिला नेता भी शामिल थीं, नीतीश कुमार ने बताया कि महिलाओं की शिक्षा जनसंख्या नियंत्रण में कैसे योगदान देती है l नीतीश कुमार की महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग नाराज है. एनसीडब्ल्यू की चीफ रेखा शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार को तुरंत माफी मांगनी चाहिए l
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण बड़ी निंदा की और उनसे माफी मांगने की मांग की। महिला आयोग ने कहा, ”ऐसी टिप्पणियां न केवल प्रतिगामी हैं बल्कि महिलाओं और उनकी पसंद के अधिकारों के प्रति बेहद असंवेदनशील भी हैं। बिहार के मुख्यमंत्री को इन बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए देशभर की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।”