छत्तीसगढ़
Trending

गूगल में फेंकू, और कमीशनखोर लिखोगे तो भाजपा नेताओं के नाम आते हैं

किसानों की कर्ज माफी, 20 क्विंटल धान खरीदी प्रति क्विंटल 3200 रुपए दाम और जाति का जनगणना रोकने भाजपा अफवाह फैला रही है

विज्ञापन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

रायपुर : भाजपा सांसद रवि किशन के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि गूगल में फेंकू और कमीशनखोर लिखने से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के नाम सामने आते हैं। और किसानों को धान की कीमत 2500 रु प्रति क्विंटल देने और किसानों को कर्ज मुक्त करने वाला राज्य और मुख्यमंत्री कौन पूछने से जनता, छत्तीसगढ़ और भूपेश बघेल का नाम बताते है। 2023 में सरकार बनने पर फिर किसानों को कर्ज मुक्त करने, धान की कीमत 3200 रुपए प्रति क्विंटल देने, 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने, 10 लाख तक स्वास्थ्य की निःशुल्क इलाज की सुविधा देने, जाति का जनगणना कराने, केजी से पीजी तक निःशुल्क शिक्षा देने और 17 लाख से अधिक लोगों को आवास देने, 500 रु रसोई गैस सिलेंडर में छूट देने का वादा करने वाले कौन लिखने पर कांग्रेस का नाम आता है। भाजपा सांसद रवि किशन के पहले भी भाजपा के कई नेता आए झूठ बोलकर, मनगढ़ंत आरोप लगाकर जनता को बहकाने का प्रयास किया। दुर्भाग्य की बात है रवि किशन जिस सरकार में सांसद है उस सरकार की एक उपलब्धि नहीं बता पाये, क्योंकि नरेंद्र मोदी की सरकार 9 साल से सिर्फ देश की जनता को धोखा दे रही है।

विज्ञापन

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि चुनावी सभाओं में अच्छे दिन आयेंगे, 15 लाख रुपए खाता में आएगा, किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, 100 दिन में महंगाई कम होगा, पेट्रोल-डीजल 30 रु. – 35 रु. लीटर मिलेंगे, बुलेट ट्रेन चलेगा, हवाई चप्पल वाले हवाई यात्रा करेंगे, ऐसा डींग किसने हांका था। रेडियो से लेकर चुनावी सभाओं में जिसको सिर्फ झूठ बोलने की आदत है, उस भाजपा के नेता को प्रदेश की जनता जानती है।

बीते 9 साल से जो लम्बी-लम्बी फेंका जा रहा है, जुमला सुनाया जा रहा जनता उससे परेशान और हताश है। देश के नागरिकों से पूछोगे कि जुमलेबाज और फेकू कौन तो भाजपा के सर्वोच्च नेता का नाम बोला जाता है। छत्तीसगढ़ में कमीशखोर कौन पूछने से जनता पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और उनके मंत्रिमंडल के पूर्व सदस्यों की ओर इशारा करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button