नयी दिल्ली: इलेक्ट्रिकल उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी हैवेल्स इंडिया Havells India के मुख्यालय पर राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने तलाशी अभियान चलाया है।
हैवेल्स इंडिया Havells India ने शेयर बाजार को बताया, “राजस्व आसूचना निदेशालय ने कंपनी के नोएडा स्थित कॉरपोरेट कार्यालय में तलाशी ली है। हैवेल्स इंडिया लिमिटेड में तलाशी अभियान शनिवार यानी चार नवंबर, 2023 को तड़के लगभग 2:20 बजे तक चला।”