अपराधमध्यप्रदेश
Trending
Central Jail में खत्म हुआ10 परसेंट कमीशन का खेल, वीडियो वायरल होते ही जेल प्रशासन में मचा हड़कंप
मध्यप्रदेश : जबलपुर की नेताजी सुभाषचंद्र बोस सेंट्रल जेल (Central Jail) के भीतर कमीशन काटकर पैसे पहुंचाने का खेल चल रहा था। जिसमें सेंट्रल जेल के 2 बंदियों के बीच पैसों की लेन देन का वीडियो सामने आया है। इसमें एक बंदी 5000 देकर जेल के भीतर 4500 रुपए पहुंचा रहा है। 33 सैकैंड के इस वीडियो में एक व्यक्ति पहले कुर्सी पर बैठे बंदी को 500 के 9 नोट देता है और इसके बाद 500 का नोट अलग से दिया जाता है। नोट के साथ एक पर्ची रहती है
(Central Jail) जिसमें जेल में बंद कैदी का नाम और बैरेक नंबर लिखा होता है। ये वीडियो खुली जेल के बंदी उजियार और जेल की मुलाकात विंग में तलाशी के लिए पदस्थ बंदी नागेन्द्र के बीच हुए लेन देन का है। वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।