उत्तर प्रदेशराजनीति
Trending

CM Yogi Adityanath : आज का दिन UP के लिए ऐतिहासिक!!!

अयोध्या में रामलला के चरणों में होगी योगी कैबिनेट की बैठक, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर..

विज्ञापन

(CM Yogi Adityanath) रामनगरी अयोध्या में गुरुवार का दिन इतिहास दिन बनेगा। जहां सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की कैबिनेट पहली बार एक साथ रामलला के चरणों में होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह 11:00 बजे अयोध्या स्थित रामकथा पार्क पहुंचेंगे।

विज्ञापन

उनके नेतृत्व में मंत्रिमंडल के सभी सदस्य हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद श्री राम जन्मभूमि परिसर का पूजन एवं श्री रामलला विराजमान मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ सरकार के मंत्री दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा भी लेंगे।

अयोध्या में होने वाली इस कैबिनेट बैठक को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या को फिर बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। साथ ही 2024 से पहले वे अपने धार्मिक एजेंडे को भी परिपक्क कर देंगे। इससे पहले 2019 के कुंभ से पहले भी प्रयागराज में कैबिनेट बैठक हुई थी।

आज होने वाली कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। इस बैठक में अयोध्या तीर्थ विकास परिषद, देवीपाटन धाम तीर्थ विकास परिषद और मुजफ्फरनगर के शुक्रताल धाम तीर्थ विकास परिषद के गठन को हरी झंडी दी जा सकती है। इन तीनों ही विकास परिषद में मुख्यमंत्री अध्यक्ष बनाए जाएंगे।

कैबिनेट में इन विधेयकों को पास करने के बाद नवंबर के आखिर में होने वाले विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में इन्हें रखा जाएगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के गठन का भी निर्णय इस बैठक में हो सकता है। आज की बैठक में पांच प्रस्ताव पर्यटन विभाग की तरफ से पेश हो सकते हैं, इसके अलावा मकर संक्रांति को प्रांतीय मेले का दर्जा भी मिल सकता है।

विधानमंडल का शीतकालीन सत्र का 28 नवंबर से आयोजन किया जा सकता है। सत्र चार से पांच दिन संचालित हो सकता है। सरकार अनुपूरक बजट पेश करने के साथ अन्य कई विधेयक भी पेश करेगी। कैबिनेट बैठक में विधानमंडल के सत्र आहूत करने का प्रस्ताव भी मंजूर हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button