रायपुर: (CM Baghel) छत्तीसगढ़ में इन दिनों ऑनलाइन बेटिंग को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर ऑनलाइन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, ए.पी.के., टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यू.आर.एल. इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की है।
बता दें कि कुछ समय से ऑनलाईन बेटिंग, गेमिंग के माध्यम से अवैध जुआ एवं सट्टा कारोबार का देशव्यापी विस्तार हुआ है तथा इसके संचालक एवं स्वामी विदेशों से उक्त अवैध कारोबार का संचालन करते आ रहे हैं। इसलिए इसपर प्रतिबंध लगाने के लिए सीएम बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर ये मांग की है। CM भूपेश बघेल ने पत्र लिखकर कहा कि ऑनलाईन बेटिंग के अवैध कारोबार बैन हो। ऑनलाईन बेटिंग से जुड़े सभी प्लेटफॉर्म बैन हो। केंद्र सरकार अपनी शक्तियों का प्रयोग कर बैन करें।
दरअसल, ऑनलाइन बेटिंग का ये अवैध कारोबार कई अंतर्राष्ट्रीय और देशीय नंबरो, ई-मेल आई-डी, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यू.आर.एल. आदि के माध्यम से संचालित होता है। जिसके चलते अभी ऑनलाइन बेटिंग के कई मामले सामने आए थे। हालांकि आरोपियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई भी की गई है। लेकिन इसे पूरी तरह समाप्त करने के लिए जरूरी है कि इनके माध्यमों को ही पूरी तरह प्रतिबंध कर दिया जाए।