CG Ramanujganj Assembly Election 2023: BJP प्रत्याशी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, बोले- तीन महीने से तैयार कर रही थी 7 लोगों की टीम
रामविचार ने कहा कि पिछले 3 महीने से इस घोषणा पत्र को तैयार करने के लिए सात सदस्य टीम क्षेत्र में हर छोटी बड़ी समस्याओं को देखने के लिए घूम रही थी।
(CG Ramanujganj Assembly Election 2023) विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा एवं कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं लेकिन बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में भाजपा प्रत्याशी रामविचार ने थामने स्थानीय मुद्दों को लेकर अपना अलग से ही घोषणा पत्र तैयार किया है और उसका विमोचन भी कर दिया।
रामविचार ने कहा कि पिछले 3 महीने से इस घोषणा पत्र को तैयार करने के लिए सात सदस्य टीम क्षेत्र में हर छोटी बड़ी समस्याओं को देखने के लिए घूम रही थी।घोषणा पत्र के विमोचन के दौरान मौजूद भाजपा नेताओं एवं प्रत्याशी राम विचार नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा ने जो घोषणा पत्र जारी किया है l
सरकार बनने के बाद उन पर काम तो किया ही जाएगा लेकिन रामानुजगंज क्षेत्र में अलग से जो यहां के लोगों के लिए घोषणा पत्र बनाया गया है, उस पर बेहतर तरीके से कार्य किया जाएगा ताकि सभी लोगों को लाभ मिल सके और पिछले 10 सालों में उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास रुक गया था जो अब काफी तेजी से होगा।