(CG Assembly Elections 2023) प्रदेश में होने वाली दूसरे चरण के मतदान के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोक दी है। 17 नवंबर को होने वाले इस चुनाव के पहले लगातार राष्ट्रीय नेताओं का दौरा जारी है। इसी कड़ी में आज बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद प्रदेश दौरे पर है। इसी दौरान उन्होंने ने प्रेसकॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि जैेसे जोगी हारे थे वैसे ही भूपेश भी हारेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि प्रथम चरण की वोटिंग के बाद ये तय है कि भूपेश बघेल की सरकार जा रही है। महादेव ऐप के खिलाफ कार्यवाही का दिखावा कर रहे थे। केंद्र सरकार को चिट्ठी लखिने की बात भी झूठी है। उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार करेंगे तो मोदी की गारंटी है हम नहीं छोड़ेंगे। महिला की सुरक्षा और बलात्कार को लेकर बहुत बात हो चुकी है।
कांग्रेस और उनके सहयोगी दल हमेशा महिलाओं का तिरस्कार करते आए है। नया घोषणा पत्र लाने के पहले पुरानी घोषणा का रिकार्ड बताना चाहिए। मोदी की गारंटी पक्की गारंटी है राहुल और बघेल की तरह कच्ची नहीं है।