उत्तर प्रदेशराजनीति
Trending

ABVP Students Beats ACP : प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं ने ACP साहब को जमीन पर पटका, वायरल हो रहा वीडियो

ABVP एक शख्स ने धकियाकर ACP साहब को ही सड़क पर पटक दिया

विज्ञापन

(ABVP Students Beat ACP) प्रदेश में भाजपा की सरकार है, सवाल उठ रहे हैं कि अगर यहाँ ABVP के अलावा कोई और छात्र संगठन होता तो भी क्या पुलिस का रवैया ऐसा होता? लोग कह रहे हैं भाजपा वालों ने पुलिसवालों को ‘थेथर’ बना दिया है।

कानपुर में ABVP वाले प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान वहां प्रदर्शन को रोकने पुलिस पहुंची इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि एक शख्स ने धकियाकर ACP साहब को ही सड़क पर पटक दिया। इसके बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और कई लोग लगातार पुलिस से हाथापाई करते रहे। पुलिस के हाथ में लाठियां थी लेकिन न जाने क्यों चल नहीं पा रही थी।

प्रदेश में भाजपा की सरकार है, सवाल उठ रहे हैं कि अगर यहाँ ABVP के अलावा कोई और छात्र संगठन होता तो भी क्या पुलिस का यही रवैया ऐसा होता? लोग कह रहे हैं भाजपा वालों ने पुलिसवालों को ‘थेथर’ बना दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button