(CG Assembly Election UPdates) सारंगढ़ विधानसभा में मतदान के दिन शेष ही बचे है ऐसे में किसी जमाने में सारंगढ़ में सबसे बड़ी पार्टी रह चुकी बसपा भी मैदान में है बसपा का एक अपना बड़ा ही वोट बैंक इस क्षेत्र में माना जाता है जो की कांग्रेस और भाजपा की गणित बिगाड़ने का दमखम रखती है बसपा ने इस बार नारायण रत्नाकर को अपना उम्मीदवार बनाया है जो की सारंगढ़ के विभिन्न ग्रामों में दौरा कर बसपा को समर्थन करने की अपील कर रह रहे है।
मतदान को अब महज 10 दिन बाकी है ऐसे में सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से वोटरों को रिझाने में जुट गए है। किसी जमाने में सारंगढ़ विधानसभा को बसपा का गढ़ माना जाता था। और इस विधानसभा से दो बार बसपा के विधायक भी रह चुके है। चुनावी आंकड़ों की बात करें तो बसपा का इस विधानसभा में एक बड़ा जनाधार माना जाता है और इस बार बसपा ने एक पढ़े लिखे व्यक्ति को अपना प्रत्याशी बनाया है।
बसपा ने सारंगढ़ विधानसभा से नारायण रत्नाकर को इस बार अपना प्रत्याशी बनाया है, जो दो बड़े दल कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों से अधिक पढ़े लिखे है। नारायण रत्नाकर ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया की भाजपा कांग्रेस दोनों ही पार्टी एक ही थाली के चट्टे बट्टे है। बसपा लोगों के हर सुख दुख में मजबूती से खड़ा रहने वाला पार्टी है। उन्होंने आगे कहा की वो अभी तक सारंगढ़ विधानसभा के 345 पोलिंग बूथों का दौरा कर चुके है। साथ ही विधानसभा के हरेक गांवो में उनका दौरा और जनसंपर्क भी जारी है।
उन्होंने आगे कहा की हम दूसरे पार्टियों की तरह लुभावने और जनता को धोखा देने वाले वादे या फिर घोषणा नही कर रहे हैं, बल्कि संविधान ही हमारा सबसे बड़ा घोषणा है। साथ ही बहुजन समाज पार्टी ने एक 50 बिंदु वाली प्राथमिकता पत्र जारी किया है जो सारंगढ़ विधानसभा के जनताओं के लिए हितकारी होने की बात कही जा रही है!