राजस्थान: (BSP) राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आए एग्जिट पोल के नतीजों के बाद अब हर किसी की निगाहें रविवार को घोषित होने वाले चुनाव परिणाम पर टिकी हैं। हालांकि, एग्जिट पोल के नतीजों में भाजपा को बढ़त दिखाई गई है, लेकिन कांग्रेस का कहना है कि चुनाव नतीजे उनके पक्ष में आएंगे।
इस बीच एक सवाल सभी के मन में उठ रहा है कि क्या पिछली बार की तरह, मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) इस बार भी राजस्थान में कमाल दिखा पाएगी और अगर उसे ठीक-ठाक सीटें मिलीं तो बीएसपी किसे अपना समर्थन देगी?
इस सवाल का जवाब अब राजस्थान में बीएसपी (BSP) के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने दे दिया है। भगवान सिंह बाबा ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राजस्थान में जिस किसी भी पार्टी की सरकार बनेगी, हमारे विधायक उस सरकार को शर्तों के साथ समर्थन देंगे।
उन्होंने कहा, ‘बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान में बहुत ही मजबूती के साथ चुनाव लड़ा और चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आने हैं। जैसा कि दिखाई दे रहा है कि करीब 18-20 सीटों पर बीएसपी बहुत मजबूत स्थिति में है। प्रदेश में जो त्रिकोणीय संघर्ष है, उसमें भी बीएसपी शामिल है।’
भगवान सिंह बाबा ने आगे कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे कई विधायक राजस्थान में जीतकर आएंगे। चाहे 2008 हो या 2018, हमने दो बार बिना शर्त के कांग्रेस को समर्थन दिया। लेकिन, कांग्रेस ने दोनों बार हमारे विधायक तोड़े और उन्हें खरीदा।
इस बार हमारी अध्यक्ष मायावती ने साफ तौर पर कहा है कि जो भी विधायक हमारे जीतेंगे, वो बिना शर्त किसी को समर्थन नहीं देंगे। हमारे विधायक सरकार में शामिल होंगे, मंत्री बनेंगे और बीएसपी के साथ जुड़े रहेंगे।’
बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के 6 विधायक चुनकर आए थे। हालांकि बाद में ये सभी विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए। बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने उस समय कांग्रेस पर उनके विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया था।